धनबाद, अक्टूबर 6 -- सिजुआ, प्रतिनिधि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग स्थित पांडेडीह बाजार में रविवार की शाम करीब 4:30 बजे जनता साइकिल नामक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। जोरदार विस्फोट के बाद आग की उठती लपटों से पूरा इलाका दहल उठा। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। घटना में दुकानदार खेदन सोनार गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खेदन तोपचांची थाना क्षेत्र की तांतरी बस्ती का रहने वाले थे। सूचना पाकर तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग पां बजे दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। एक के बाद एक कर फटे आ...