बलिया, मई 18 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग दो जगहों पर महिला व किशोर का शव फंदे से लटकता मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों ने फांसी लगाकर जान दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। सोहांव, हिसं के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के तेतारपुर निवासी 31 वर्षीय दुलरिया देवी पत्नी गरजू राजभर की लाश सिरफल के पेड़ से लटकती मिली। बताया जाता है कि शनिवार की रात महिला का अपनी बहू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। भोजन करने के बाद वह डेरा पर सोने चलीं गयी। रविवार की सुबह कुछ लोगों की नजर पेड़ से लटक रही महिला की लाश पर पड़ी तो खलबली मच गयी। खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गड़वार, हिसं के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कनैला निवासी 17 ...