कोडरमा, नवम्बर 23 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बरियारडीह से पुरनानगर, चोपनाडीह होते हुए तेतरोन जाने वाली सड़क आज पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। करीब 15.5 किलोमीटर लंबी इस मुख्य सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया गया था। निर्माण कार्य कामधेनु आवास प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था, लेकिन निर्माण के शुरुआती चरण से ही गुणवत्ता को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही जगह-जगह टूट-फूट शुरू हो गई थी। आज स्थिति यह है कि सड़क की पूरी परत उखड़ चुकी है, अनेक हिस्सों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई जगहों पर रोड़े पूरी तरह बाहर निकल आए हैं। वाहन चालकों को सामान्य रफ्तार से चलना भी मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगो...