बांका, दिसम्बर 16 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर किसनपुर पथ पर तेतरी बांध में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। शव बरामद होने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों सलेमपुर, पूरनचक, किसनपुर, तेतरिया, महमदपुर गालिमपुर आदि के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया तब उसकी पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 महमदपुर के प्रकाश पासवान (40) के रूप में हुई। युवक के निधन की खबर मिलते ही उनके पिता बिरो पासवान, मां जानकी देवी, पत्नी कंचन देवी तथा अन्य परिजन बांध पर पहुंच गए तथा शव को देखते ही दहाड़ें मार कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था। सोमवार की शाम में वह मंदिर में कीर्तन करने सलेमपुर गांव गए थे। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो...