गया, फरवरी 25 -- प्रखंड के मैगरा थाना अंतर्गत चोन्हा टोला नैकाडीह में महिला की हुई हत्या के मामले में मैगरा थाना की पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए घटना के दूसरे दिन ही दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को बुधवार के दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा। मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक महिला के पुत्र सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू के आवेदन पर मैगरा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में दस लोगों को नामजद किया गया है। सभी नामजद अभियुक्त मृतक महिला के रिश्तेदार हैं। मंगलवार के दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में पुलिस कैम्प कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...