सीवान, मई 29 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में पुलिस ने 26 मई की शाम को छापेमारी कर एक युवक को कट्टा, कारतूस एवं एक केटीएम बाइक से साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आन्दर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में आन्दर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी। उसी व्यक्ति की निशानदेही पर थानाक्षेत्र के तेतरिया गांव में हुसैनगंज व आन्दर पुलिस ने संयुक्त रूप से अन्य सशस्त्र पुलिस बल के साथ दबिश देकर शाहबाज खान को गिरफ्तार किया। उसकी केटीएम बाइक के टूलबॉक्स से एक देसी कट्टा एवं तीन गोली भी बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस को आन्दर लूटकांड में लूटे गए मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी घर के अंदर से बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामद कट्टा, कारतूस, बाइक एवं अन्य सामान को जब्त कर शाहबाज खान को गिरफ्तार कर...