मोतिहारी, अप्रैल 26 -- तेतरिया। बिहार सरकार ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद में निखार लाने के लिए प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत शुक्रवार को तेतरिया प्रखंड के पुनास लहलादपुर, पानापुर,मनियारपुर, मधुआहांवृत, तेतरिया हाईस्कूल सहित सभी मध्य वद्यिालयों में तीन दिवसीय वद्यिालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया। जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटक्सि, वालीबॉल जैसी खेल प्रतियोगिता में छात्रों, छात्राओं ने भाग लिया। सरकारी िवद्यालयों में मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रक्सौल। प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इसमें अंडर 14 में क्रिकेट,बॉल थ्रो,लांग जंप,60मीटर दौड़,600मीटर कबड्डी तथा अंडर 16 में क्रिकेट,बाल थ्रो,100 मीट...