भागलपुर, अगस्त 8 -- सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया में दबंगों ने जल निकासी वाले नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। इसके चलते वर्षा के पानी से सैकड़ों बीघे में लगी धान की फसल डूबकर बर्बाद हो गई। ग्रामीणों ने नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए शाहकुंड सीओ को आवेदन दिया है, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होने से किसानों में काफी आक्रोश है। गांव के किसान सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह, पंसंस विश्वनाथ राम, ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जल निकासी वाले नाले पर कुछ दबंग ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...