भागलपुर, अक्टूबर 10 -- कजरैली में केहर लाल माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर के खेल मैदान पर गुरुवार को तेतरिया प्रिमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सोनल इलेवन ने विकास इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम किया। तेतरिया प्रिमियर लीग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में विकास इलेवन और सोनल इलेवन आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में उतरी सोनल इलेवन ने 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनल इलेवन के परदेशी को मिला। जिन्होंने 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विकास इलेवन के संतोष कुमार को दिया गया। इस अवसर पर कमेंटेटर शंकर सुमन, आयोजक समिति...