मोतिहारी, फरवरी 26 -- तेतरिया,निसं। सरकार ने विद्यालय के छात्र छात्राएं को शुद्ध पेयजल पीने के लिए समरसेबुल बोरिंग करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए। लेकिन संवेदक के तेतरिया प्रखंड के एक दर्जन से अधिक विद्यालय में आधा अधूरा काम छोड़कर चले जाने से छात्र छात्राओंं को समरसेबुल बोरिंग का पानी नहीं मिल पा रहा है। प्राथमिक विद्यालय बलभद्र पुर,पुनास,गोसाईपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमा पूर्वी, पश्चिमी नरहा टोला ताजपुर सरैया, बहुआरा गोपी सिंह कचहरी टोला, उर्दू मध्य विद्यालय खैरावा,प्राथमिक विद्यालय मधुआहावृत सहित दर्जनों विद्यालयों में समरसेबुल बोरिंग चालू नहीं होने से शिक्षक, छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से स्वास्थ ठीक नहीं रह रहा है। बलभद्र पुर के एचएम धर्मनाथ सहनी,पुनास के एच एम कामेश्वर सहनी, ताजपुर सरैया के एच एम सुनील कुमार,खैरा...