सीवान, जून 7 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के तेतहली बाजार स्थित खेल मैदान में तेतहली प्रीमियर क्रिकेट नाइट मैच का आयोजन किया गया। इसमें छतीसी, चांद पाली,थावे, तेतहली, तेतरिया सहित कुल आठ टीम भाग ली। मैच के क्वालीफाई करते हुए थावे और तेतरिया के टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। तेतरिया के टीम ने फाइनल मैच जीत कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। तेतरिया इलेवन के खिलाड़ी मो सैफ को बेहतर खेल के प्रदर्शन करने पर मैंन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दो पंखा और एक बैट्स का पुरस्कार दिया गया। जिसके मुख्यातिथि अनवारूल हक दरबार ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वही उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता बाबुद्दीन अहमद, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, मिशबाहुल हक उर्फ चौधरी, नासिर खान, तुलसी प्रसाद साह, इंतेखाब अहमद बंगाली, हन्नान खान थे। मुख्यातिथि अ...