बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- हिन्दुस्तान का असर तेतरावां पहुंची मेडिकल टीम, लम्पी से पीड़ित मवेशियों को हुआ इलाज फोटो तेतरावां : बिहारशरीफ प्रखंड के तेतरावां गांव में मंगलवार को लम्पी से पीड़ित मवेशियों का इलाज करतीं पशु चिकित्सक डा सोनाली राज व अन्य कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में लम्पी त्वचा रोग का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। करीब 11 प्रखंडों के गांवों में दो सौ अधिक मवेशी लम्पी बीमारी से पीड़ित हैं। बिहारशरीफ प्रखंड के तेतरावां में भी पिछले 15 दिनों से बीमारी के कारण दर्जनों मवेशी बीमार हैं। इतना ही नहीं पांच मवेशियों की इलाज के अभाव में मौत भी हो चुकी है। पालकों के लिए थोड़ी राहत यह कि मंगलवार को पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम गांव पहुंची। टीम में शामिल डॉ सोनाली राज ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर लम्पी रोग से पीड़ित करीब 33 मव...