लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में रविवार को तेतरहट थाना पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा की गई सघन वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से Rs.70,300 नकद राशि बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, चुनाव के मद्देनज़र जिले के सभी चेक पोस्ट और थाना क्षेत्रों में वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब या प्रलोभन सामग्री के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश को रोका जा सके। जांच के दौरान संदिग्ध रूप से एक व्यक्ति के पास इतनी बड़ी नकदी मिलने पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिलेभर में फ्लाइंग स्क्वाड टीम और ...