गुमला, अप्रैल 15 -- भरनो। प्रखंड के उ.भरनो पंचायत के तेतरटोली बूढ़ीपाठ गांव में सात दिनी श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ का मंगलवार को कलश यात्रा के साथ विधिवत रूप से कथा का शुभारंभ हुआ। बूढ़ीपाठ नदी से 151 महिलाओं और कन्याओं ने कलश में जल भरकर कलश यात्रा निकाली। जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। काशी विश्वनाथ के कमल दास जी महाराज,आचार्य रामनारायण जी महाराज एवं आचार्य शिवम दास जी महाराज के सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ शुरू हुआ। मौके पर नारायण दास,नारायण दास गोस्वामी,परितोष शाही,हरिशंकर शाही,चुन्नी लाल गोप,राजेश केशरी,बबलू शाही,पीके सिंह, वीरेंद्र सिंह, बालेश्वर गोप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...