गुमला, जुलाई 29 -- कामडारा, प्रतिनिधि। सावन माह की तीसरी सोमवारी को कामडारा प्रखंड के कुरकुरा तेतरटोली स्थित टोंगरी पर विराजमान शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यह शिवलिंग लगभग दस वर्ष पूर्व वहां स्थापित हुआ था। जब स्थानीय ग्रामीण नाबो महतो को स्वप्न में इसके प्रकट होने का संकेत मिला था। तब से वे लगातार भगवान शिव की सेवा और पूजा में लगे हुए हैं। कामडारा मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर स्थित यह स्थल एक पहाड़ी की तराई में करीब 50 फीट की ऊंचाई पर है। श्रद्धालुओं को शिवलिंग तक पहुंचने के लिए कठिन चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी अनूप जायसवाल,बलराम सिंह, गोपाल, रवि चीक बड़ाईक आदि ने जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना से पू...