पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।पूर्णिया में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदलने लगा है। दिन के मुकाबले रात ठंडी होती जा रही हैं और सुबह की हवा में सिहरन महसूस की जा रही है। पिछले तीन दिनों में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 नवंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर और गहराएगा। अभी से लोगों ने गर्म कपड़ा निकाल लिया है और ग्रामीण इलाके में तो अलाव भी जलाना शुरू कर दिया गया है। इधर सोमवार का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह धुंध का असर काफी ज्यादा था। तेज हवाओं के कारण 2 घंटे में मौसम साफ हो गया लेकिन ठंड बढ़ती चली गई। मालूम हो कि अब सुबह के समय घना धुंध और कोहरा छाने लगा है, ज...