बक्सर, अक्टूबर 9 -- पेज चार के लिए ----- अलर्ट एसपी के निर्देश पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने चलाया अभियान कई वाहन चालक अपने वाहनों के साथ इधर-उधर भागते नजर आये डुमरांव, संवाद सूत्र। आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस-प्रशासन ने अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में अपनी चौकसी बढ़ा दी है। चुनाव को देखते हुए पुलिस बल के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान अभियान चलाकर सड़कों पर कड़ी नजर रख रहे है। गुरुवार को शराब, हथियार तस्कर और कैश के अवैध लेनदेन की धर पकड़ के लिए जवानों की टीम सड़क पर उतरकर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान शहर के अंदर और इंट्री प्वाइंट पर वाहनों की तलाशी की गई। प्रशासन के इस अभियान से कई वाहन चालक अपने वाहनों के साथ इधर-उधर भागते नजर आये। सड़कों पर चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा। भयमुक्त मतदान कराने और शरारती तत्वों पर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही ह...