लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- ई-खसरा पड़ताल में चार दिन पहले जिला जहां 67वें नम्बर पर प्रदेश में था वहीं लगातार मानीटरिंग से जिले में ई-खसरा पड़ताल तेज हो गई है। इसका नतीजा यह हुआ कि जिला ई-खसरा पड़ताल में 27 पायदान की छलांग लगाते हुए 39वें नम्बर पर आ गया है। वहीं डीएम ने पांच अक्तूबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना करने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि डीएम पिछले तीन दिनों से लगातार शाम को वीडियोकान्फ्रेंशिंग के जरिए समीक्षा कर रही हैं। इससे सर्वे में लगे कर्मचारियों ने काम तेज कर दिया है। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि ई-खसरा पड़ताल के लिए जिले में 10,70,356 गाटों (खेतों) का सर्वे किया जाना है। सर्वेयर को खेत पर जाकर ही आंकड़े भरने हैं। लगातार निर्देश के बाद प्रगति नहीं सुधर रही थी, तो सीडीओ ने समीक्षा शुरू की। इसके बाद डीएम ने मानीट...