बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले को अम्बेडकर नगर से जोड़ने के लिए लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर बना पूर्वांचल के सबसे लंबा कलवारी-टांडा पुल पर जेसीबी से सतह तोड़ने का कार्य शुरु किया गया। हालांकि बारिश से कार्य धीमा रहा। एनएचआई व कार्यदाई संस्था ने इससे पहले शुक्रवार को जेसीबी की मदद से मार्ग पर मिट्टी का ढेर रखकर बड़े वाहनों व चार पहिया वाहनों का आवागमन को बंद कर दिया था। हालांकि अभी बाइक और पैदल जाने वाले लोग किसी तरह से पुल से आवागमन कर रहे हैं। राहगीरों ने बताया बुधवार को जेसीबी लगाई गई थी। गौरतलब है कि आजमगढ़, अंबेडकर नगर और जौनपुर समेत अन्य जिलों को कनेक्ट करने वाली जर्जर हो चुके कलवारी-टांडा पुल के मरम्मत का कार्य 11 सितंबर से शुरू हो चुका है। इसके बंद होने से आम लोगों को आवागमन में बड़ी समस्या का भी सामना कर करना पड...