अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर व मेरठ समेत कई स्थानों पर वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सांस लेना दूभर हो गया है, लेकिन अलीगढ़ में फिर भी स्थिति दीपावली से बेहतर हुई है। यहां पर भी एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में है, लेकिन वायु प्रदूषण का ग्राफ गिरने लगा है। 241 एक्यूआई दिपावली वाले दिन था जो अब 211 हो गया है। आने वाले दिनों में और गिरावट आएगी। दीपावली वाले पहले अलीगढ़ का एअर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट श्रेणी में था। दीपावली पर आतिशबाजी से हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। लेकिन पिछले दो दिनों से हवा चलने के कारण वायु मंडल में जमा धुआं छंटने लगा है। जिसके कारण एक्यूआई के स्तर में 21 माइक्रो ग्राम घन मीटर की कमी दर्ज की गई है। अलीगढ़ का एक्यूआई 22 अक्टूबर को 211 व एएमयू में एक्यूआई का स्तर...