प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। तेज हवा से शनिवार रात 14 विद्युत उपकेंद्र की बिजली गुल हो गई। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को भुपियामऊ मेन बेस पर पैनल की मरम्मत के चलते दहिलामऊ उपकेंद्र को एक घंटे तक ब्रेकडाउन किया गया। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े दस बड़े प्लेटफार्म पर मरम्मत कराई गई। जिले में शनिवार रात करीब दस बजे आधे घंटे तेज हवा चलने शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के 14 विद्युत उपकेंद्र पर लोकल फाल्ट हो गया। इससे दो से तीन घंटे बिजली गुल रही। शहर के दहिलामऊ, कादीपुर, रूपापुर, बाबागंज, ग्रामीण क्षेत्र के चिलबिला, भुपियामऊ ग्रामीण, अंतू, विश्वनाथगंज, रानीगंज अजगरा, बलिकरनगंज, तवंकलपुर सहित 14 विद्युत उपकेंद्र पर लोकल फाल्ट की समस्या आई। तेज हवा के कारण कई उपकेंद्र से आउटगोइंग फीडर बंद कर दिया गया। ...