कौशाम्बी, जून 15 -- चायल इलाके में शनिवार रात आई तेज हवा से विद्युत उपकेंद्र पुरखास के 33 हजार लाइन का पोल टूटने से बत्ती गुल हो गई। इससे उमस भरी गर्मी में रात भर लोग परेशान रहे। रविवार सुबह 10 बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत उपकेंद्र पुरखास के लिए तिल्हापुरमोड़ स्थित ट्रांसमिशन से 33 हजार आने वाली शनिवार रात 11 बजे पानी के साथ आई आंधी से चंदूपुर अमरायन और भगवानपुर के बीच डीपी पोल टूट कर जमीन पर गिर गया। इससे उपकेंद्र के तिल्हापुर, बकोढ़ा और मोहम्दाबाद फीडर से जुड़े तिल्हापुर, हसनपुर, धारूपुर, सुरसेनी, जलालपुर जवाहरगंज, चंदूपुर अमरायन, गोविंदपुर, गोपालपुर, सेवथा, जैतपुर पूरेहजारी, हासिमपुर किनार, उष्मानपुर, पुरखास, मोहम्दाबाद, युसुफपुर, बिगहरा उष्मानपुर, पनारा गोपालपुर, कुम्हारन का पूरा सहित उपकेंद्र के 46 गांवो की...