साहिबगंज, मार्च 17 -- राजमहल/बोरियो/कोटालपोखर। राजमहल में तेज हवा चलने से बीते 16-17 मार्च की रात को घंटों बिजली गुल रही। हालांकि तेज हवा से क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है। सोमवार की सुबह 8:00 बजे तक आसमान में बादल छाए रहे । रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई। बोरियो के दनवार महादेव टोला में तेज हवा से बिजली का पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते दनवार गांव एवं महादेव टोला के करीब 1500 लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है। उधर, बोरियो-बरहेट रोड पर स्थित रूद्रदेव ऑटोमोबाइल्स का छप्पर उजड़ गया है। इधर, बोरियो प्रखंड की बिजली की आपूर्ति ठप है। कोटालपोखर में बीते सोमवार की रात को तेज हवा चलने से क्षेत्र में विद्युत सेवा काफी देरतक बाधित रही। कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं। दर्जनों पेड़ की टहनियां टूटकर जमीन पर गिरी थी।

हिंदी हिन्दुस्त...