भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में सोमवार को तेज हवा के कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। यही नहीं बादल होने की वजह से सुबह से ही मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन एवं तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। सोमवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेंटीग्रेड था। सुबह 6.40 बजे आर्द्रता 75 प्रतिशत जबकि 1.40 बजे 75 प्रतिशत थी। पूरबा हवा 14.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। सोमवार की अपेक्षा रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेंटीग्रेड और...