बिजनौर, फरवरी 13 -- तेज हवा में आरएसएम महाविद्यालय के बाहर एक विशाल पेड़ अचानक भर भराकर गिर पड़ा। इस दौरान पेड़ के नीचे ठेला लगाकर भोजन बेचने वाले और वहां खाना खा रहे लोग बाल-बाल बच गए। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय महाविद्यालय के गेट के पास कई खाने के ठेले लगे थे। लोग वहां भोजन कर रहे थे। अचानक आई तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही महाविद्यालय की प्राचार्या रश्मि रावल अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचीं। गेट के पास अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी। इसी बीच वन विभाग, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। विभागीय कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेड़ को हटवाया। बिजली आपूर्ति को पुनः सुचारु किया। गनीमत रही कि इस घटना मे...