प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- प्रतापगढ़, संवददाता। सप्ताह भर से उमस ने लोगों को हलाकान कर रखा है। ऐसे में सोमवार सुबह से आसमान में उमड़ते बादल देख यह बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था। अपराह्न करीब एक बजे तेज हवा संग बारिश शुरू हुई लेकिन महज 15 मिनट बाद ही आसमान साफ हो गया। जिससे उमस बरकरार रही। सप्ताहभर में जिले में तेज धूप होने के कारण उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। यही नहीं जिले के निचले इलाकों को छोड़ दें तो किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल को भी पानी भी आवश्यकता है। ऐसे में सोमवार सुबह आसमान में बादल उमड़ने लगे तो लोगों को लगा कि बारिश से उमस भी कम हो जाएगी और फसलों को भी पानी मिल जाएगा। अपराह्न करीब एक बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई जो महज 15 मिनट चली। बारिश के बाद आसमान एकदम साफ हो गया और धूप निकलने से उमस बरकरार रही।

हि...