अमरोहा, अक्टूबर 8 -- सोमवार दोपहर के बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर से जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से जहां धान की फसल को नुकसान बताया जा रहा है तो वहीं कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। सड़कों पर जलभराव के बीच वाहन चालक व राहगीर भी परेशान नजर आए। मंगलवार को भी जिलेभर में बारिश का असर बना रहा। सुबह से ही आसमान में घने बादल घिर आए। तेज हवा संग बारिश हुई। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। शहर के मोहल्ला कोट, आजाद रोड, लकड़ा आदि स्थानों पर जलभराव के चलते वाहन चालक व राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं धान की कटी फसल को भी तेज हवा व बारिश से नुकसान बताया जा रहा है। कई स्थानों पर कटी हुई धान की फसल बारिश में पूरी तरह भीग गई। पानी में भीगने से धान के दाने खराब होने का खतरा बढ़ गया है lधान कटाई का कार्य भी थ...