भदोही, मई 6 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में सोमवार की देर शाम मौसम का रुख अचानक बदल गया। सुबह ठंडी हवा संग मेघ का दस्तक बना रहा। सूर्यदेव देर से उदयमान हुए। दोपहर में तीखी धूप और प्रचंड गर्मी से लोग व्याकूल रहे। हालांकि मेघ का दस्तक धूप के बीच होते ही उमस में अचानक वृद्धि हो जा रही थी। मौसम का दोहरा चरित्र लोगों की व्याकूलता बढ़ा दे रही थी। शाम पांच बजे के बाद मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो गया। मेघ छाए तो हवा चलना शुरू हो गया। मौसम सुहाना बना तो लोग घर से बाहर निकल पड़े। दिन भर गर्मी से परेशान हुए लोग बच्चों संग खेल मैदान एवं सड़कों पर घुमने निकल गए। ऐसे में शाम सात बजे के बाद एकाएक मौसम और परिवर्तित हो गया। तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होना शुरू हो गया। मौसम का मिजाज बदलते ही जिस स्थान पर शादी समारोह था वहां अफरा-तफरी मच गई।...