मुरादाबाद, जून 13 -- नगर व देहात क्षेत्र में शुक्रवार को पड़ी बरसात के बाद मौसम सुहाना हो गया। बरसात से अनेको स्थान पर पानी भर गया। इसके अलावा बरसात व तेज हवाओं के कारण अनेकों स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ टूट कर गिर गए। जिसकी वजह से बिजली बाधित रही। शुक्रवार को सवेरे से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सुबह ग्यारह बजे के बाद बिजली कड़की, इसके बाद तेज बरसात शुरू हो गई, जो आसपास पूरे क्षेत्र में रही। तेज बारिश के चलते जगह जल भराव जैसी स्थिति देखने को मिली। बरसात के कारण लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली। लोगों ने बरसात का लुफ्त भी उठाया। इसके साथ ही अनेकों स्थान पर फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइनों से पेड़ों को काटकर हटाया जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...