मधुबनी, अक्टूबर 4 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर समेत आसपास इलाकों में शनिवार के सुबह से देर शाम तक बिजली बाधित रहने से उपभोक्ताओं का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया। यहां तक कि लोगों के घरो के इन्वर्टर फेल होने के कारण घरों में दिन में ही अंधेरा पसर गया। मालूम कि शनिवार की सुबह से तेज हवा के साथ रह रहकर लगातार बारिस होती रही। दिन में ही काले बादलो के कारण बाजारों में सन्नाटा के साथ अंधेरा पसरा था। इसी बीच सवेरे 10 बजे से बिजली गुल रहने के कारण दुकानों व घरो का इन्वर्टर देर दोपहर तक बंद हो गया। तथा शाम होते होते घरो व बाजर में अंधेरा पसर गया। बिजली फ्यूज ऑफिस ने बताया कि कही बिजली तार पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से बिजली आपुर्ति ठप है। जिसे ठीक किया जा रहा है। इधर बिजली गुल रहने से घरो के मोटरो से टेंक में पानी नही भरने से गृहणियों की...