मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- पारू। प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। अधिकांश किसान फसल की कटाई करने के बाद दौनी के लिए खेत में रखे हुए थे। वहीं, खड़ी फसल तेज हवा में गिर गई। किसान शंभू प्रसाद सिंह, वशिष्ठ भगत, प्रमोद कुमार यादव, जगदीश पासवान आदि ने बताया कि तेज हवा और बारिश से काफी क्षति हुई है। खेतों में लगे बारिश के पानी को सूखने में कम-से-कम दो दिन लग जायेगा। बारिश से सब्जी और मूंग को फायदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...