सुपौल, मई 21 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में सोमवार को आई तेज आंधी-तूफान और बारिश ने क्षेत्र के कई घरों में तबाही मचाई। मलाढ पंचायत वार्ड 6 निवासी मुकेश कुमार राम ने बताया कि छह माह पहले 40 फीट लम्बाई में एस्बेस्टस सीट छप्पर आंधी में उड़कर टूट गए। इससे मुर्गी के लगभग पांच सौ बच्चे की मौत हो गई, जबकी एक हजार मुर्गी के बच्चे बचे हुए हैं। कहा कि लोगों से उधार पैसे लेकर के मुर्गी फार्म खोला था लेकिन कुदरत ने उसके मनसुबे पर पानी फेर दिया है। वहीं पड़ोसी सकलदेव मंडल के चदरा के घर छप्पर भी टूट गया। इस आंधी-पानी से क्षेत्र के खेतों में लगी सब्जियां, आम और कई पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है। अंदौली पंचायत के बैजनाथपुर निवासी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि उनके छप्पर का घर तेज आंधी में उड़ गए। नौआबाखर पंचायत के भेलबा निवासी विजय पासवान और मुनेश्...