बाराबंकी, अगस्त 7 -- बाराबंकी। पिछले पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच गुरुवार को दिन में मौसम साफ रहा। लेकिन कुछ क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला तो तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। मसौली थाना क्षेत्र में गोंडा हाइवे पर तेज हवा व बारिश के कारण एक पेड़ गिर पड़ा। जिससे हाइवे पर करीब एक घंटा जाम लगा रहा। शहरी क्षेत्र में शाम को हुई हल्की बारिश ने उमस व गर्मी से राहत दी। हाइवे पर गिरा पेड़ फंसी रही एम्बुलेंस: मसौली संवाद के अनुसार गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर करीब दो बजे बारिश के तेज हवाएं बहने लगीं। जिससे कारण बाराबंकी-गोंडा हाइवे पर न्योला करसंडा गांव के पास बसवाड़ी बाग के निकट एक बड़ा पेड़ हाइवे पर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया। पेड़ गिरने से बाग के दोनों ओर हाइवे पर दो-दो किमी लम्बा जाम लग गय...