मुजफ्फर नगर, मई 17 -- क्षेत्र में शुक्रवार शाम आए तेज तूफान ने कस्बे व कई गांव में बिजली की व्यवस्था को ठप कर दिया। यातायात में बाधा आई और आम जनजीवन के कामकाज प्रभावित हुए। तूफान में बिजली के करीब आधा दर्जन पोल टूट कर खेतों में गिर गए। खंभे टूटने के कारण कस्बा सिसौली और सिसौली बिजलीघर से जुड़े कई गांव में बिजली सप्लाई बाधित हुई। इसके साथ ही बिजली विभाग को हजारों का आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। शुक्रवार देर रात से ही बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली लाइन सही करने के लिए कार्य करने में जुट गए । करीब 24 घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत सप्लाई सुचारू हो पाई। भीषण गर्मी में शनिवार को भी संपूर्ण दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा , बिजली आपूर्ति न होने के कारण पानी की सप्लाई भी पूर्ण रूप से बाधित हुई । समाजसेव...