बदायूं, अगस्त 11 -- कस्बा के लाभारी चौराहे पर स्थित पाठक धर्मकांटे पर तेज हवा के चलते बड़ा हादसा हो गया। धर्मकांटा मालिक रामफूल पाठक ने बताया कि कांटे के पीछे से होकर हाईटेंशन लाइन गुजरती है, जिसके तार काफी समय से ढीले लटके हुए थे। सात अगस्त की सुबह करीब दस बजे आई तेज हवा से लाइन के तार कांटे की छत पर गिर गए। अचानक करंट पूरे कमरे में फैल गया, जिससे लोड सेल, वायरिंग, प्रिंटर और आईटी मशीनों में जोरदार धमाका हो गया। देखते ही देखते सभी उपकरण जलकर नष्ट हो गए। हादसे में करीब ढाई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। मालिक ने थाने में तहरीर देकर विभाग के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि लंबे समय से ढीली तारों की शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...