शामली, जनवरी 23 -- शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश व तेज हवा के चलते कस्बे मे स्थित कुटी आश्रम का शेड उडकर पडौसी की छत पर जा गिरा जिसके चलते परिवार बाल बाल बच गया। ज्लालाबाद के मोहल्ला प्रतापनगर मे उस वक्त बड़ा हादसा होने से बच गया जब सुबह के वक्त बारिश व तेज हवा के चलते कुटी आश्रम की छत पर लगा टीन शेड उड़कर पड़ोस में रहने वाले संजीव अग्रवाल के मकान की छत पर जा गिरा। गनीमत रही कि उस वक्त परिवार का कोई सदस्य आसपास नहीं था अन्यथा हादसा हो सकता था। संजीव अग्रवाल ने बताया कि पहले भी कुटी पर लगा टीन शेड तेज आंधी मे उनकी छत पर गिर चुका है । कुटी के सेवादारों को परिवार द्वारा टीन शेड मजबूती से लगवाने की अपील की है जिससे दोबारा ऐसा न हो, सेवादारों द्वारा टीन शेड को ठीक प्रकार से लगवाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...