पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, हिटी लगातार तीसरे दिन कुदरत ने तराई का इम्तिहान लिया। शनिवार को झमाझम बारिश ने कई मोहल्लों को सराबोर कर दिया। इस कारण कई जगह बिजली भी आंखमिचौली रही। आकाशीय बिजली की गर्जना से जहां एक तरफ लेागों के मकानों के लिंटर में चटकन आ गई तो वहीं दूसरी तरफ गजरौला में खड़े पेड़ टिनशेड नुमा आवासीय निर्माण पर आ गिरे। कुल 11 मिमी. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई है। जबकि अधिकतम तापमान दोपहर बाद एक डिग्री बढ़ा। पिछले तीन दिन से लगातार तराई में हो रही बारिश के बीच शनिवार को भी सुबह से बरसात ने दुश्वारियां सामने ला दीं। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों को शुक्रवार रात में ही एक दिन के बंद रखे जाने का आदेश दे दिया था। बाकी अन्य स्कूल कॉलेजों में भी बारिश के कारण रेनी डे सा ...