नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली में हवा के रुख में तेजी के साथ ही और धूप खिलने के कारण लोगों को पलूशन से मामूली राहत मिली है। दिल्ली में मंगलवार को शाम 4 बजे एक्यूआई 334 अंक रिकॉर्ड किया गया। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले 6 दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब या गंभीर श्रेणी में बना रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर बना हुआ है।मानकों से ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण राजधानी में प्रदूषण के स्तर में भले ही हल्का सुधार हुआ है, लेकिन अब भी हवा में प्रदूषक कणों का स्तर मानकों से ढाई गुना ज्यादा है। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार की शाम चार बजे दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का औसत स्तर 253 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 151 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। हवा में पीएम 10 का ...