नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली में मंगलवार हवा के रुख में तेजी के बाद पलूशन से थोड़ी राहत मिली। लगातार 3 दिन हवा के गंभीर श्रेणी में रहने के बाद मंगलवार को दिल्ली के AQI में थोड़ा सुधार दिखा। मंगलवार को एक्यूआई में कमी आई और यह 354 अंक रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 427 दर्ज किया गया था। अगले दो तीन दिनों में प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार होने के संकेत हैं। हालांकि, दिल्ली की हवा पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद कम है।354 पर आया AQI दिल्ली में मंगलवार को कई स्थानों पर 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। इससे प्रदूषण में गिरावट आई। दिल्ली में औसत एक्यूआई गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे औसत एक्यूआई 354 अंक रिकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटे में AQI में 73 अंकों का सुधार दर्ज...