गुड़गांव, अगस्त 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। तेज हवा चलने से आईएमटी मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली गुल नहीं होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने इस औद्योगिक क्षेत्र में 11केवीए क्षमता के 78 फीडर को भूमिगत करने की योजना बनाई है। इसके ऊपर करीब 143 करोड़ का खर्चा आएगा। टेंडर आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आईएमटी मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1500 छोटी-बड़ी इकाईयां हैं। इनमें लाखों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। कई इकाईयां ऐसी हैं, जिसमें रात-दिन काम चलता है। कई बार तेज हवाएं चलने पर 11केवीए फीडर में तकनीकी खराबी आ जाती है। आंधी चलने पर ट्रांसफार्मर और तार टूट जाती हैं। इस स्थिति में बिजली को बहाल करने में कई बार 24 से 36 घंटे का समय लग जाता है। इस दौरान उद्योगपतियों को भारी परेशानियों का सामना...