हरिद्वार, मई 4 -- लक्सर हरिद्वार मार्ग पर ग्राम जगजीतपुर स्थित मैंगो फार्म हाउस के पास तेज हवा के चलने से एक पेड़ चलती कार के बोनट पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटवाया। पुलिस ने उसके बाद बगीचे के मालिक से पेड़ को कटवाने के बाद सड़क से हटवाया है। पेड़ गिरने से कुछ देर यातायात बाधित रहा। चौकी प्रभारी जगजीतपुर विपिन कुमार ने बताया पेड़ गिरने की सूचना पर चेतक को भेजा गया था। पेड़ हवा के कारण चलती गाड़ी के ऊपर गिरा है। गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...