गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में पिछले तीन दिन से जारी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मंगलवार को तेज हवा चली और आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि, कुछ-कुछ समय के लिए धूप भी निकलती रही। इससे मौसम सुहावना रहा। लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली। सुबह के समय आसमान में घने काले बादल छाए रहे। इससे लगा कि तेज बारिश होगी, लेकिन दोपहर में हल्की धूप भी निकली। पूरे दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा, कभी बादल छाए रहे तो कभी धूप निकली। दोपहर करीब दो बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, इससे पहले हुई रुक-रुक कर बारिश के कारण सड़कों और गलियों में अब भी पानी भरा हुआ है। आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में स्थिरता मंगलवार को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्...