सोनभद्र, अप्रैल 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में रविवार की सुबह ही अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के चलते कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। तेज हवाओं व बूंदबांदी से खेतों और खलिहानों में पड़ी गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है। लगातार मौसम परिवर्तन होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जनपद में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव से किसानों की माथे पर बल पड़ता जा रहा है। कभी आंधी तो कभी बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी क्षति पहुंच रही है। रविवार की सुबह से ही तेज हवाएं चलना शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक धूल भरी आंधी चलती रही। हवा के चलने से गेहूं की खेत में काटकर रखी गई फसल उड़ गई। इसके अलावा आम, महुआ व अरहर की फसल को भी नुकसान हो रहा है। हालांकि दो घंटे बाद तेज धूप निकल गई। लेकिन हवा में नमी बनी रही। बूंदाबांदी से किसानों की खेतों और खलिहानों में...