बांका, मई 21 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक बार फिर अचानक मौसम ने यू टर्न ले लिया,और देखते ही देखते आकाश में घने काले बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे।साथ ही भयंकर रूप से मेघ गर्जना होने लगी।कुछ देर बाद तेज हवा के झोंके के साथ आई जोरदार मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत पहुंची।बारिश से तापमान में भी गिरावट आई।जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।क्षेत्र में करीब आधे घंटेे से ज्यादा समय तक तेज हवा केेे झोंके के साथ मूलाधार बारिश हुई।अचानक आई बारिश से कुछ देर के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।वहीं क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों के अंतराल पर हो रही बारिश से मूंग की फसल को फायदा पहुंचा है।जिससे किसान गदगद है।बारिश के चलते क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।अचानक मौसम के करवट ब...