बागपत, अक्टूबर 8 -- जिलेभर में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। लगातार दूसरे दिन तेज हवार के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। वहीं, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने धान उत्पादक किसानों को मोटा नुकसान पहुंचा। पककर तैयार फसल खेतों पर बिछ गई, जिससे फसल का उत्पादन प्रभावित होना तय है। इस बार मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। कभी बारिश होने से मौसम सुहावना हो रहा है, तो कभी तेज धूप लोगों का पसीना निकाल रही है। जिलेभर में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार की रात से जिलेभर में रूक-रूककर बारिश हो रही है। कभी तेज, तो कभी धीमी बारिश ने लोगों को ठंड़ का एहसास करा दिया है। मंगलवार को दिनभर धूप निकली रही, लेकिन शाम होते ही मौसम बदल गया। एकाएक आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाओं ...