आजमगढ़, फरवरी 21 -- आजमगढ़। तेज हवा के साथ आधी रात को झमाझम बारिश हुई। जिससे गेहूं की फसलें प्रभावित हो गई। हवा के प्रभाव से फसलें गिर गई। पहले तेज हवा चली, इसके बाद गरज चमक के साथ बरिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हलकी बारिश हुई। जगह-जगह जल जमाव हो गया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार व पोल टूट गए। जिससे दोपहर तक ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बाधित रही। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...