रामपुर, मई 6 -- जिले में मौसम ने सोमवार को अचानक से करवट ली। तेज हवाओं के संग बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई और मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बीच कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। इससे तापमान में तीन डिग्री तक कमी हो गई। दिन भर आसमान में बादलों का डेरा जमा रहा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रविवार रात से ही आसमान में काले बादल थे। कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हुई थी। रात में चलीं सर्द तेज हवाओं से मौसम बिगड़ने का अंदेशा होने लगा था। सोमवार को तड़के सुबह चार बजे से ही झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई। बारिश के साथ में तेज सर्द हवाएं भी चलीं। बिलासपुर और स्वार क्षेत्र की ओर जगह-जगह बारिश संग ओले भी गिरे। हल्की बारिश में सड़कें जलमग्न हो गईं और खेत भी गीले हो गए। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी गई। दिन में लोगों ने इस सुहावने मौसम का भरपूर आनंद उठाया। ...