गंगापार, मई 11 -- रविवार दोपहर करछना क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन आंधी तूफान के चलते फजीहत भी हुई। बीते कई दिनों से आकाश में छाये बादलों के बीच लोगों को आंधी और बारिश की आशंका सता रही थी। हालांकि बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूश की। इस दौरान आई तेज हवा के चलते करछना क्षेत्र के कई गांव में जगह-जगह बिजली के पोल व तार टूटने से बिजली गुल रही। आंधी के चलते कई लोगों के टीन छप्पर उड़ गये तो वहीं कुछ जगह पेड़ की डालियां भी टूट कर गिर पडी़। साथ ही आम की फसलों पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ा।जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं आंधी तूफान के चलते फजीहत भी हुई।करछना समेत फत्तेपुर, हिंदूपुर, चनैनी, रामपुर, मुंगारी, बसरिया कई गांवों में लगभग आधे घंटे बारिश हुई। बारिश के चलते शादी वाले...