बेगुसराय, मई 19 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश और तेज हवा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। सोमवार को दिनभर तेज हवा चलती रही। इस वजह से लोगों को भीषण गर्मी व तेज धूप से कुछ हद तक राहत मिली।मौसम पूर्वानुमान में पहले ही उत्तर बिहार के अनेक जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। गौरतलब है कि मई के पहले 19 दिनों में कई बार हल्की बारिश व तेज हवा के कारण लोगों को जेठ की तपती गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है। हालांकि बीच मे कई बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के साथ साथ झुलसा देने वाली गर्मी से भी सामना हुआ है। मौसम पूर्वानुमान में अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है। पूसा स्थित कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम को देखते हुए किसानों के लिए समसा...