प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज। बुधवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार दोपहर तक जारी है। सावन की यह पहली ऐसी बारिश है, जो रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के साथ तेज हवा जानलेवा साबित हो रही है। जलभराव से सड़कों पर वाहन कम चल रहे हैं। तेज हवा से एसआरएन अस्पताल मार्ग पर एक पुराना पेड़ सड़क पर टूटकर गिर गया है, जिससे अस्पताल की तरफ जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मरीज व तीमारदार गोबर गली की तरफ से जा रहे हैं। सावन की शुरुआत से ही प्रतिदिन बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार रात से तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह से स्कूल, कोचिंग और कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्कूलों में बारिश के कारण छुट्टी कर दी गई। मौसम विभाग ने भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।...